Virat Kohli’s struggled in the middle came to an end when he chipped in to Rohit Sharma. He was dismissed for 3. Aaron Finch was caught in the deep by Kieron Pollard. Finch was dismissed for 52. Devdutt Padikkal and Finch gave a good start to Royal Challengers Bangalore after Mumbai Indians won the toss and elected to bowl.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम को आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 59 रन जोड़े। दोनों के बीच 81 रन की साझेदारी हुई, लेकिन 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरोन फिंच 35 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने महज 32 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली 11 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बना पाए, राहुल चहर ने कोहली को चलता किया।
#RCBvsMI #ViratKohli #RahulChahar